पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को होने वाली चुनाव आयोग की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है I मीडिया मे आई जानकारी के अनुसार देश में कोरोना के नए वायरस ओमिक्रोन के मामले बढ़ने के चलते चुनाव टालने या रैलियो पर प्रतिबंध जैसे कई फैसले आज लिए जा सकते हैं
दरअसल बीते दिनो उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग ओर प्रधानमंत्री से प्रदेश मे होने चुनावो को टालने की अपील की थी जिसके बाद चुनाव आयोग पर काफी दबाब है I उत्तर प्रदेश मे इस सरकार का कार्यकाल मई मे समाप्त हो रहा है ऐसे मे अगर चुनाव फरवरी की जगह अप्रैल मे कराये जाये तो कोई समस्या नहीं होगी लेकिन बाकी 4 राज्यो मे विधान सभा कार्यकराल पहले समाप्त होने के चलते उत्तर प्रदेश के चुनावो को भी फरवरी मे ही करने का दबाब राजनैतिक दलो की तरफ से है
आपको बता दें पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र के नेतृत्व में टीम पिछले दिनों पंजाब, गोवा और उत्तराखंड के दौरे पर गई थी। इन राज्यों में आयोग की टीम ने विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन के साथ राजनीतिक दलों के नेताओं से भी चर्चा की । अब 29 दिसंबर को आयोग की टीम उत्तर प्रदेश के दौरे पर चुनाव तैयारियों का जायजा लेने जाएगी। ऐसे मे आज होने वाली बैठक मे चुनाव कराने के समय ओर तरीको पर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है