धनतेरस पर व्यापारियों की हुई चांदी, 2 हजार करोड़ से ज्यादा के व्यापार का अनुमान


धनतेरस से शुरू होने वाले दिवाली के पांच दिवसीय त्यौहार की शुरुआत ने व्यापारियों कि इस दिवाली उम्मीदें बढ़ा दी हैं व्यापारियों की उम्मीद से ज्यादा उत्साह ग्राहकों ने दुकानों तक दिखाया है कल भी खरीदारी में खासतौर पर ज्वेलर्स बर्तन इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में कई सौ करोड़ की खरीदारी देखी गई वहीं ऑटोमोबाइल मार्केट में भी एक बार फिर तेजी दिखाई दी

त्योहार पर पहले ही दिन बसी लक्ष्मी से दुकानदारों को उम्मीद है कि दिवाली पर इस बार बाजार झूम उठेगा नोएडा सेक्टर 18 एसोसिएशन के अनुसार पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले इस बार अप्रत्याशित रूप से सोने और चांदी की खरीदारी में बढ़ोतरी हुई है लोग ऑनलाइन के मुकाबले दुकानों का रुख ज्यादा किए हैं जो एक अच्छा संकेत है

कार और बाइक घर ले जाने के लिए आए कई लोगो को हुई निराशा
धनतेरस पर अपने घर नया वाहन ले जाने के इच्छुक लोगों की भीड़ सभी कार शोरूम और बाइक शोरूम पर जमकर दिखाई थी हालांकि अप्रत्याशित भीड़ के डिलीवरी करने के लिए हैं कार शोरूम और बाइक शोरूम सक्षम नहीं थे ऐसे में कई लोगों को धनतेरस के दिन ही अपने घर बाइक लेकर जाने का सपना पूरा नहीं हुआ

ग्रेटर नोएडा में भी जमकर हुई खरीददारी
ग्रेटर नोएडा में भी धनतेरस पर बर्तन और ज्वेलर्स के यहां जमकर खरीदारी की गई लोगों ने इस अवसर पर फ्रिज वॉशिंग मशीन टीवी जैसी चीजें भी बहुत खरीदी गौर सिटी के बाजारों में चहल-पहल रही । लोगो एनआर आबूषण की जगह सोने और चांदी के सिक्के ज्यादा खरीदे ।