ग्रेनोवेस्ट की इस सोसाइटी में खुले में कुत्तों को पाटी कराने लगाया गया 500 रुपए का अर्थदंड, सूचना देने वालो को मिलेगा 250 रूपए का पुरुस्कार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने नागरिकों को एक सर्कुलर जारी किया है जिसके अनुसार सोसाइटी के अंदर खुले में कहीं पर भी अपने पालतू कुत्तों को पोटी करा देने वाले लोगों पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा यही नहीं मेंटेनेंस विभाग में ऐसे लोगों की फोटो खींचकर सूचना देने वालों को भी ₹250 का पुरस्कार देने की घोषणा की है
आपको बता दें सोसाइटी में पालतू कुत्तों द्वारा टावर में और पार्क में कहीं पर भी पॉटी कर देने की कई शिकायतें आ रही थी जिसके बाद मेंटेनेंस विभाग ने शनिवार को इस बाबत सर्कुलर जारी किया । जिसका सभी निवासियों ने स्वागत किया
पैरामाउंट निवासी मुनेश राजावत ने मेंटेनेंस विभाग को इस बात के लिए साधुवाद देते हुए कहा इस सोसाइटी में रहने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है
वही एक अन्य सोसाइटी निवासी विवेक दीक्षित ने कहां कि सोसायटी में रहने वाले लोगों को कुत्तों के पालन के साथ-साथ उनके साथ आने वाली जिम्मेदारियों का भी पालन सीखना चाहिए सोसाइटी में छोटे बच्चे भारत में खेलते रहते हैं ऐसे में कुत्तों के यहां वहां पॉटी कर देने से हाइजीन की समस्या उत्पन्न होती है
एक अन्य निवासी इमरान खान ने लिखा की पार्क वाले कुत्ते टावर में आकर भी पॉटी कर देते हैं मेंटेनेंस डिपार्टमेंट उन पर कब एक्शन लेगा तो एके गुप्ता ने लिखा कि पेनल्टी की जगह अगर पार्क में कुत्तो को पॉटी करने वाले लोगों के फोटो ग्रुप में डाले जाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा