हाईटेक हुआ किसान विरोध : 500 गाड़ियां और 50 बसे से मंगलवार को घेरेंगे भाजपा विधायक को, इतनी गाडियां किसानों के पास कैसे ?
नोएडा में 81 गांवों के किसान मंगनवार को 500 गाड़ियों और 50 बसों के साथ भाजपा का विधायक का घेराव करेंगे । इससे। पहले वो भाजपा सांसद और नोएडा विधायक पंकज सिंह का घेराव कर चुके है । सोमवार को पंकज सिंह ने घेराव के बाद किसानों को आश्वासन दिया कि आगामी 26 नवंबर को वो प्रतिनिधियों को बैठक सीधे लखनऊ में करवा देंगे जिससे उनकी समस्याओं का निवारण हो सके ।
लेकिन किसान नेताओं ने अगले ही दिन जिले के दूसरे विधायक के घेराव की घोषणा कर दी जिसके बाद जिले में लोगो के सवाल उठने शुरू हो रह है कि किसान के नाम पर भीड़ जुटा कर कहीं कोई राजनैतिक एजेंडा तो सीधा नही किया जा रहा है। क्योंकि नोएडा के गांवों के लिए दादरी जाने की क्या जरूरत है
भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर पहलवान ने बताया, “जिले के जनप्रतिनिधि और विधायक किसानों को अनदेखा कर रहे हैं। जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा और यही से नोएडा के शहरी लोगो के सवाल खड़े हो रहे है कि किसानों की आड़ में।दरअसल नोएडा ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश हो रही है ।
दशक भर में गांव और किसानों की राजनीति रही है हाशिए पर
नोएडा में राजनीति को देखने वाले पत्रकारों की मनाए तो नोएडा में शहरी आबादी का रुझान हमेशा शहरी पृष्टभूमि वाले नेताओं की तरफ ही रहता है ऐसे में गांव की पृष्ठभूमि से आने वाले नेता किसान और जातियों के नाम भर भीड़ बना कर इनको डराने और प्रभावित करने की कोशिश करते रहते है । हर साल चुनाव से पहले इस तरह के कामों के जरिए जिले में बाहर से आए लोगो के खिलाफ डर का माहोल बनाया जा सके । लोगो के सवाल है आखिर खुद को गरीब कहने वाले किसानों के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है कि 500 गाड़ियां और बसे लाई जा रही है और अगर ये लोग अमीर है तो फिर गरीब शहरी लोगो के उपर इस तरह से कोई दबाव नहीं पड़ता है जनता हमेशा इनका उत्तर चुनाव में देती आई है ।