दीपावली पर राजनेता दे रहे है सबको शुभकामनाए, जानिए गौतम बुध नगर में कौन है सबसे आगे
दीपावली पर राजनेताओं और समाजसेवा के साथ व्यापारियों में आम जनता को बधाई देने के तमाम संदेश सोशल मीडिया पर घूम रहे है । विधान सभा चुनावों से पहले इस बार राजनेताओं का जनता तक विज्ञापन तक जुड़ा आवश्यक हो गया है। पक्ष और विपक्ष के प्रमुख जनप्रतिनिधियों के बधाई संदेश एनसीआर खबर आपके लिए सोशल मीडिया से लाया है । जानिए कौन कौन है सोशल मीडिया पर संदेश के बहाने जनता से जुड़ने में सबसे आगे है
इस क्रम में सबसे पहले नोएडा में वर्तमान भाजपा विधायक पंकज सिंह सबसे आगे है तो उनके खिलाफ चुनाव लड़ने में लगे पुरुषोत्तम नागर भी बराबर से टक्कर में है । इनके अलावा अभी समाजवादी पार्टी और बसपा से नेताओ ने अपना प्रचार शुरू नही किया है


दादरी विधान सभा में अभी तक किसी भी दल के प्रत्याशी ने अपना प्रचार सोशल मीडिया पर शुरू नही किया है भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी हालांकि पार्टी की तरफ से दीपावली के दिन कार्यकर्ताओं से मिलने की बात से सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दिखा रहे है, भाजपा में टिकट बदले जाने की चर्चा से भाजपा से देवा भाटी, दीपक भारद्वाज, जैसे कई नाम भी टिकट के लिए सोशल मीडिया पर शुभकामना के जरिए अपना दावा करने में लगे है हालंकि सम्राट मिहिर भोज प्रकरण में हाथ जलाने के बाद वर्तमान विधायक फिलहाल शांत है ।

वही कांग्रेस से दीपक चोटी वाला अपने टिकट के दावे को लेकर मजबूत लग रहे है ऐसे उनका प्रचार भी शुरू हो गया है । आप से बसपा में आए प्रत्याशी का सोशल मीडिया अभी धीरे है लेकिन समाजवादी पार्टी में कई चेहरे सामने आ रहे है जिनमे उपदेश नागर और हरदीप भाटी तेजी से आगे आ रहे है हालांकि सपा से प्रवक्ता राजकुमार भाटी भी टिकट के लिए लगे पर खुल कर सामने नहीं आए

जिले की तीसरी विधानसभा में भी अभी सभी उम्मीदवारों ने दीपावली पर सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति ना के बराबर दिखाई है । कई लोगो ने एनसीआर खबर को बताया कि वर्तमान विधायक समेत सभी लोग अभी तक यहां लोगो की सोशल मीडिया पर उपस्थिति कम ही मान रहे है ।