देश में लॉकडाउन है, मंदिरों मस्जिदों को बंद करने के आदेश हैं वहां पर भीड़ ना जमा करने के आदेश हैं यहां तक कि जुम्मे के नमाज को भी अपने अपने घरों में करने के आदेश हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग नियम और कानून की धज्जियां उड़ा कर अपनी मनमर्जी करने पर उतारू हैं। ऐसे लोगों पर प्रशासन की कार्रवाई का डंडा चल रहा है।
ऐसा ही एक मामला सेक्टर 20 थाने का है जिसमें १ अप्रैल को एक मकान की छत पर मुस्लिम संप्रदाय के तकरीबन 10- 12 व्यक्ति नमाज अदा करते हुए दिखाई दिए। जब सेक्टर थाना 20 पुलिस को जानकारी मिली तो कार्यवाही एवं जांच पड़ताल की गई और पाया गया कि वह नमाज सादिक पुत्र मोहम्मद जहांगीर निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर 16 की अगुवाई में किया जा रहा था।इसमें नमाजी सालिक पुत्र मोहम्मद जहांगीर, साकिब पुत्र मोहम्मद जहांगीर, गुड्डू पुत्र मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद जहांगीर पुत्र मोहम्मद मुस्तफा, नूर हसन पुत्र मोहम्मद इम्तियाज, शमशेर पुत्र मुर्तजा, अफरोज पुत्र मुर्तजा, फिरोज पुत्र मुर्तजा, रजि आलम पुत्र शमशाद, तबर्रुक पुत्र अज्ञात, छोटू पुत्र अज्ञात, पर मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में थाना सेक्टर 20 पर मुकदमा संख्या 297/ 20 धारा 188, 269, 270 भारतीय दंड विधान व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51b के तहत पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त की गिरफ्तारी आदेश दिए जा रहे हैं। इस संबंध में कहा जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है, पर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है।