शनिवार शाम से अचानक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राजनीति में हाइड्रोजन बम फट गया जब विपक्ष से दादरी सीट के दावेदार एक राजनेता ने फ्लैट बायर्स को कई सालों से परेशान कर रहे बिल्डर की फोन रिकॉर्डिंग सार्वजनिक कर एक नई राजनीति की शुरुआत कर दी वीडियो में बिल्डर बायर्स को अपशब्द के कहते दिखाई दे रहे हैं और विधानसभा प्रत्याशी को राजनीति ना करने के चेतावनी भी देते नजर आ रहे हैं लेकिन इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही शहर की राजनीति गर्म हो गई और इसी के साथ विपक्ष के पास ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी के असंतुष्ट फ्लैट बायर्स का एक बड़ा तबका हाथ लग गया है
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अधिकांश बिल्डर, स्कूल और अस्पताल मालिक भाजपा और संघ समर्थित बैकग्राउंड से आते हैं तो कई बिल्डर के घरों से ही लोग राजनीति में ऐसे में बीते 4 साल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट मिलने के बाद सुविधाएं ना मिलने के कारण बायर्स के पास इनसे लड़ने का कोई साधन नहीं था वायरस सोसाइटी के आगे हंगामा करते थे और बाद में भाजपा के तंत्र के आगे घुटने टेक देते थे लोगो ने जिले में भाजपा के दोनो सांसदों और तीनों विधायकों के पास अपनी परेशानी बताई लेकिन आश्वासनों से आगे कुछ नहीं हुआ
लेकिन विधानसभा चुनाव की आड़ में ही सही विपक्ष से एक नेता ने जिस तरीके से फ्लैट बायर्स की समस्याओं को लेकर बिल्डर से बात की और उस को सार्वजनिक कर दिया है उसका परिणाम ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राजनीति में भाजपा को नुकसान देने जा रहा है
ऐसे में भाजपा समर्थित बिल्डर क्या फ्लैट बायर्स को सुविधाएं दे पाएंगे उनकी रजिस्ट्री और बाकी मामलों पर मदद कर पाएंगे या फिर सत्ता की हनक में वह अभी कुछ नहीं करेंगे इस पर सवाल खड़े हो गए फ्लैट बायर नवीन कहते हैं कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर्स अस्पताल और स्कूल सभी लगभग भाजपा के कदमों में जाकर बैठे हुए हैं और पूरे 4 साल आम आदमी का तीनों तरफ से शोषण हुआ है आम आदमी फ्लैट ना मिलने से परेशान रहा और मिलने के बाद भी परेशान हैं कोरोना में स्कूलों की फीस को लेकर भाजपा ने आम आदमी को कोई राहत नहीं दी फ्लैट बायर्स को ईएमआई भी देनी पड़ी और बच्चों के स्कूल की फीस भी देनी पड़े और बचा कुचा काम अस्पतालों ने कोरोना संक्रमित होने पर कर दिया ऐसे में अगर विपक्ष से कोई नेता फ्लैट बायर्स आम आदमी की आवाज बनकर खड़ा होता है तो निश्चित तौर पर दादरी सीट पर लोग इस बार भाजपा का विकल्प तलाशने से पीछे नहीं हटेंगे ।
इस समाचार पर अपनी प्रतिक्रिया हमे ट्वीटर पर नीचे दिए इस लिंक पर अवश्य दें
hthttps://twitter.com/NCRKHABAR/status/1459764991721050115?t=lEncZwyzjJPTdfQkk1P_ZQ&s=19