त्योहारों पर अगर आप कोरो ना को लेकर कोई भी लापरवाही करने की सोच रहे है तो सतर्क रहे । दिल्ली में कोरोना की जांच बढ़ते ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग दुगनी हो गई है
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार करीब आठ हजार सैंपल की बढ़ोतरी होने से संक्रमित मरीजों की संख्या में दुगने मरीजों की वृद्धि देखी गई है । आज 48831 सैंपल की जांच हुई थी, जिनमें 0.07 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले। जबकि बीते सोमवार को 40990 सैंपल की जांच हुई थी और उसमें 0.04 फीसदी ही संक्रमित मिले थे। पिछले एक दिन में 34 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।