गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात व चलाया सदस्यता अभियान चलाया । जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज 950 बूथों पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को टेलीविज़न रेडियो व मोबाइल के ज़रिए कार्यकर्ताओं ने सुना उन्होंने बताया कि जिला इकाई बंगाल इकाई बहुत इकाई तक के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात को जनता के साथ सुना
आज प्रधानमंत्री ने आज मन की बात प्रदेश उत्पादक जिला प्रभारी पूर्व सांसद मानस रे डॉक्टर सत्यपाल सिंह सैनी ने 515 एवं 516 भूत पर पहुंचकरनए मतदाताओं के लिए फ़ॉर्म छह पार्टी से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया एवंसंस्करण में युवाओं को स्टार्टअप योजना के के बारे में बताते हुए कहा कि आजकल हम चारों तरफ़ सुनते है स्टार्टअप स्टार्टअप सही बात है ये स्टार्टअप का युग है और ये भी सही है की स्टार्टअप की दुनिया में आज भारत एक प्रकार से नेतृत्व कर रहा है। साल दर साल स्टार्टअप को रिकोर्ड निवेश मिल रहा है। ये क्षेत्र बहुत तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है। यहाँ तक की देश के छोटे छोटे शहरों में भी स्टार्टअप की पहुँच बढ़ी है।आगे प्रधानमंत्री ने कहा की भारत की ग्रोथ स्टोरी का यह टर्निंग पोईंट है,जहां लोग सिर्फ़ जॉब सीकर्स बनने का सपना नहीं देख रहे बल्कि जॉब क्रीएटर्स भी बन रहे हैं। इससे विश्व मंच पर भारत की स्थिति और मजबूत बनेगी।