
प्रेस विज्ञप्ति । भारत जागरूक नागरिक संगठन रोहिणी के सेक्टर 30 सीटू पॉकेट में कंस्ट्रक्शन मजदूरों के लिए दिवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया । संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में बहुत सारे लेबर मिस्त्री ऐसे हैं जो दिवाली में अपने घर नहीं जा पाते ।
इसलिए इस बार उनके साथ ही दिवाली मनाने की सोची गई ।

कार्यक्रम में मजदूरों को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के तरीके बताए गए एवं प्रदूषण का दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई । शैलेंद्र बरनवाल ने कहा कि लक्ष्मी तीन बातों से क्रोधित हो जाती है जब कोई दुव्यसन में लिप्त हो कर्ज ले रखा हो और शराबी हो । सभी लोगों को इन गलत चीजों से दूर रहना चाहिए जिससे कि जीवन शांतिमय एवं समृद्ध बन सके ।

इस दिवाली कार्यक्रम में गिफ्ट मोमबत्ती मिठाई के पैकेट आदि वितरित किए गए । कार्यक्रम में शैलेंद्र वर्णवाल खुशी राय बरनवाल, आरिनी मंगतराम, रवींद्र, संजय विशाल, कमलेश सुरेंद्र आशा, नरेंद्र, रविंदर आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।