main newsउत्तर प्रदेशभारतराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४
आजम के लिए मुलायम ने छोड़ा परिवार?

आजम की पैरवी के आगे मुलायम सिंह यादव ने अपने परिवार की भी अनसुनी कर दी। संभल सीट पर रामगोपाल यादव बर्क को टिकट न दिए जाने पर अड़े हुए थे।
उनके साथ इकबाल महमूद और अन्य कैबिनेट मंत्री भी लगातार दबाव बना रहे थे लेकिन आजम खां के एक इशारे के बाद सब कुछ पलट गया। छह माह पहले दिया गया जावेद का टिकट काटकर शफीकुर्रहमान बर्क को प्रत्याशी बना दिया गया है।