प्रेस विज्ञप्ति । नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के विधानसभा अध्यक्ष अजीत विश्वास अपनी पूरी टीम और समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए
महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर ने विधिवत रूप से सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई सदस्यता दिलाने में अहम भूमिका कांग्रेस नेता अनिल यादव जी की रही इस मौके पर अजीत विश्वास ने बहन प्रियंका गांधी जी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर लगातार सड़कों पर कोई प्रदर्शन कर रहा है तो प्रियंका जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कर रही है किसानों से लेकर छात्रों तक कांग्रेस ही लगातार संघर्ष कर रही है इस संघर्ष से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थामने का फैसला किया है आने वाला समय कांग्रेस का है और अगर कोई सभी वर्गों की लड़ाई लड़ सकता है तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहती है
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तवर ने यह बताया कि अजीत विश्वास और उनकी टीम के आने से कांग्रेस को नोएडा विधानसभा में मजबूती मिलेगी अजीत विश्वास की पकड़ विधानसभा में काफी अच्छी है जिसकी वजह से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी बी डी कुमार,मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद चांद,अरुण सिंह, मोहम्मद इमरान तथा शिवम यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ली. कांग्रेस कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष अमित यादव, सतपाल यादव, भी उपस्थित रहे