प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वाहन पर नॉएडा ग्रेटर नॉएडा के लोगो ने देश के सवा अरब लोगो के साथ मिलकर कोरोना सेनानियों के सम्मान में ताली , थाली, घंटी और शंख बजा कर अभिवादन किया I ग्रेटर नॉएडा की चेरी काउंटी , अरिहंत आर्डन , त्रैदेंत एम्बेसी, गौर सिटी , इको विलेज , हवेलिय वैलेंसिया और ऐस सिटी , स्प्रिंग मीडोस सोसाइटी में लगभग २० मिनट तक ताली , थाली बजाई I
चेरी काउंटी के लोगो ने कहा कि भयावह स्थिति में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अनवरत हमारी सेवा में लगे हुए हैं (जैसे डॉक्टर, नर्स, पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी, सुरक्षा कर्मी एवम सफाई कर्मी) और हमारी रोज़मर्रा की ज़रूरतों (जैसे सब्ज़ी, आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता एवं दवा विक्रेता) को पूरा करने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर रहे हैं।
अरिहंत आर्डन में लोगो ने कहा की हमें कोरोना सेनानियों के लिए साथ आना अच्छा लगा है हमारी सोसाइटी ने इसको कल भी किया था
हवेलिया वैलेंसिया में भी लोगो ने एक साथ आकर कोरोना सेनानियों का आभार व्यक्त किया, ट्राईडेंट एम्बेसी में लोगो ने ५ बजे से पहले ही तालियाँ शंख बजाना शुरू कर दिया I यहाँ लोगो में इसके लिए इतना उत्साह था की वो सुबह दिन में भी एक बार कर चुके थे उसके बाद शाम को फिर लगभग २५ मिनट तक अभिवादन किया I
कोरोना वायरस संक्रिमित होने पर सील होने वाली सोसाइटी केपटाउन में भी लोगो ने उत्साह से भाग लिया I पुरे दिन से घरो में बैठे लोग एक साथ बाहर आये और प्रधान मंत्री के आह्वाहान पर कोरोना सेनाइयो के लिए समर्थन दिया
ये खबर अभी प्रारम्भिक चरण में हैं , आगे लगातार अपडेट हो रही है