main newsउत्तर प्रदेशभारतलखनऊ
भाजपा राज में किसानों की आय की जगह महंगाई दुगनी हुई : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा हमला करते हुए किसानों की आय दुगनी करने की जगह महंगाई को दुगना कर दिया । अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा से प्रदेश में छल कपट के कीचड़ में झूठ का फुल खिला रही है भाजपा सरकार मंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है ।
कार्यक्रम में ही बसपा के बड़े नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ली ।