नॉएडा के सेक्टर १९ में एक और कोरोना संदिघ की पहचान हुई है I उसको अगले १४ दिनों तक आइसोलेशन में रहने को कहा गया है I बताया जा रहा है की सेक्टर १९ की रहने वाली एक युवती को कोरोना का सस्पेक्ट बत्याया जा रहा है जिसके बाद उकी जांच की गयी है और रिजल्ट आने तक घर में ही रहने को कहा गया है
आपको बता दें की कल ही ग्रेटर नॉएडा में नॉएडा का 6वा मरीज पॉजिटिव भी पाया गया है ये मरीज दुबै से आया था जिसको राजकीय अस्पताल में भेज दिया गया है