main newsआज की अच्छी खबरएनसीआरदिल्ली

मां के विभिन्न रूप एक ही है, प्रखर अग्रवाल

हमारे लिए भगवती लक्ष्मी और भगवती कात्यायनी एक ही तत्व हैं। जो भगवती लक्ष्मी हैं, जो भगवती सीता हैं, जो भगवती रुक्मिणी हैं वही भगवती पार्वती हैं – जो की आदिपराशक्ति हैं और जो सर्वोच्च हैं।

वेदों में महालक्ष्मी को ही श्री कहा गया है। वैष्णव सम्प्रदाय में देवी भगवती लक्ष्मी ही भगवान नारायण की पराशक्ति महामाया हैं। ये बात आश्चर्यजनक ही है की भगवती ललिता त्रिपुरसुन्दरी का जो यंत्र है उसे भी “श्रीयंत्र” ही कहते हैं और शाक्त सम्प्रदाय में जिसकी साधना को श्रीविद्या कहा जाता है। शाक्त सम्प्रदाय में देवी भगवती कात्यायनी को ही योगमाया और महामाया माना जाता है जो भगवान विष्णु की आदि शक्ति हैं।

गीताप्रेस के चित्रकार ‘भगवान’ द्वारा बनाया गया नगरश्रेष्ठ समाधि वैश्य और क्षत्रिय सम्राट सुरथ का भगवती की उपासना करते हुए सुंदर चित्र

देवी दुर्गा को कई शाक्त ग्रंथो में वैष्णवी, नारायणी और महामाया भी कहा गया है। यहाँ तक की श्री दुर्गासप्ती शती की शुरुवात ही भगवती के महामाया स्वरूप से होती है। जब भगवती ब्रह्मा जी की प्रार्थना पर भगवान विष्णु के अंदर से प्रकट होती हैं और देवी की ही प्रेरणा से भगवान ने मधु और कैटभ नामक दैत्यों का वध किया और मधुसूदन कहलाय।

हम वैष्णवों के लिए जो भगवती महालक्ष्मी हैं वहीं कात्यानानी, ललिता त्रिपुरसुन्दरी और भुवनेश्वरी हैं।


● एक अपने हाथों में कमल धारण किये हुईं हैं, और जो वैकुंठ और पराव्योम की स्वामिनी हैं और दूसरी अपने हाथों में त्रिशूल धारण करती हैं और जो कैलाश की साम्राज्ञी हैं।
● एक हिरण्यवर्णा हैं, जो संसार की समस्त निधियों, ऐश्वर्यों और सिद्धियों की अधिष्ठात्री देवी हैं और दूसरी रक्तवर्णा हैं जो गणेश और कार्तिकेय की माता हैं।
● एक उपासना वेद श्रीसूक्त गाकर करते हैं दूसरी की उपासना देवी सूक्त गाकर करते हैं।
● एक की उपासना आदिगुरु शंकराचार्य ने कनकधारा स्तोत्र गाकर करी दूसरी की महिससुरमर्दिनी स्तोत्र गाकर करी।
● एक भगवान नारायण की पत्नी हैं और विष्णु वक्षस्थलस्थिता हैं और दूसरी भगवान सदाशिव की पत्नी हैं और भगवान नारायण की बहन हैं।

भगवती सीता और भगवती रुक्मिणी को भी श्रीराम और श्रीकृष्ण भगवती महागौरी की उपासना से प्राप्त हुए थे.. इसलिए इस नवरात्रि अपने हर तरह के सम्प्रदाय भेद भुलाकर देवी भगवती जगदम्बा की उपासना करें..

  • प्रखर अग्रवाल

लेख में दिए विचार लेखक के है, एनसीआर खबर का उनसे सहमत होना आवश्यक नही है

विज्ञापन

प्रिय बंधुओ,
नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं
आपका प्रिय न्यूज पोर्टल एनसीआर खबर अब अपना साप्ताहिक हिंदी टैबलॉयड अखबार भी ला रहा है।
हम लोग इसके पहले 5000 रीडर्स की सदस्यता ले रहे है ।
आप भी 1000 रुपए के वार्षिक शुल्क के नीचे दिए फॉर्म को और पेमेंट डिटेल भर कर हमारे सदस्य बन सकते है
आपके सहयोग से आपकी आवाज को और मजबूत करने के लिए हम आ रहे है
शुभकामना सहित
आशु भटनागर
एनसीआर खबर
https://forms.gle/5vGFVEQ9c8RYNF1f8

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button