कोरोना से लड़ाई में बीते 50 दिनों में अनगिनत नायक दिल्ली एनसीआर में उभर कर आए। ऐसे ही नायकों की अनकही कहानियां हम एनसीआर खबर पर ला रहे है । कुछ नायक हमने चुने है कुछ की जानकारी आप देंगे ताकि हम सभी नायकों को आप तक पहुंचा सके I आज की कड़ी में हम आपको बता रहे हैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चल रही सीता रसोई के पीछे खड़े मजबूत स्तंभ दिनेश बेनीवाल के बारे में
दिनेश दिनेश बेनीवाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भाजपा बिसरख मंडल में उपाध्यक्ष है । कोरोना के चलते जब मजदूर दिल्ली एनसीआर से पलायन करने लगे तो उनके लिए बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने जब पार्टी के आदेश पर माँ सीता रसोई की स्थापना की तो संस्थापक सदस्य और मंडल के उपाध्यक्ष होने के नाते सक्रिय भूमिका निभाई।
दिनेश बेनीवाल मूलतः उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के छाता के रहने वाले हैं। प्रारंभिक शिक्षा मथुरा में ही हुई उसके पश्चात ग्रेटर नोएडा से एमबीए किया। बड़े भाई अमेरिका में जब शिफ्ट हुए तब दिनेश के मन में भी आया बाहर जाने की। लेकिन देश के प्रति प्रेम और अपनी मातृभूमि की सेवा करने की ललक ने उनको यहीं रोक लिया।
मात्र आजीविका हेतु दिनेश पहले गाजियाबाद और बाद में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शिफ्ट हो गए। एक स्टार्टअप किया जिसमें ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना की। अपनी पैतृक भूमि की सेवा हेतु करीब 5000 युवाओं का एक संगठन “युवा मंडल दल- छाता मथुरा में बना लिया।
बचपन से ही संघ और बाद में भाजपा के साथ जुड़े।2020 में इसी सेवा भाव से प्रेरित होकर भाजपा बिसरख मंडल में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
कोरोना के संकट के बीच भी लगातार माँ सीता रसोई में कोरोना योद्धा के रूप में डटे रहे। एनसीआर खबर उन्हें कोविड के नायक सम्मान से सुशोभित कर गर्व महसूस कर रहा है