बिसरख ट्राइडेंट एंबेसी सोसाइटी में शूटर सीमा तोमर ने लगाया अभद्रता का आरोप, टालमटोल के बाद पुलिस ने किया केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ट्राइडेंट एंबेसी में अंतरराष्ट्रीय शूटर विश्वकप सिल्वर मेडलिस्ट सीमा तोमर से अभद्रता के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट आदि धाराओं में केस किया दर्ज । पुलिस चौकी के कई चक्कर लगाने के बाद एफआईआर हुई दर्ज
ग्रेनो वेस्ट की ट्राइडेंट एंबेसी में रहने वाली विश्व कप शूटर सिल्वर मेडलिस्ट सीमा तोमर ने कर पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस पर भी टालमटोल करने के आरोप लगाए है । मीडिया में आई जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को उनकी पार्किंग में किसी अन्य रेजिडेंट ने कार खड़ी कर दी जिसके बाद उन्होंने गार्ड को बुलाकर उन कार ऑनर से कार हटाने को कहा लेकिन उन्होंने कार हटाने को माना कर दिया। साथ ही सीमा द्वारा वीडियो बनाने पर उनके मोबाइल को छीनने की कोशिश भी की ।
सीमा तोमर का आरोप है कि उनकी सोसाइटी की रिजर्व पार्किंग में खड़ी कार हटाने की कहने पर तीन अज्ञात लोगों ने उनसे अभद्रता, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी।

इसकी रिकार्डिंग करने पर मोबाइल छीनने व हमले की कोशिश की गई। घटना 9 अक्तूबर की है, सीमा तोमर को थाने और पुलिस चौकी के चक्कर लगाने के बाद 23 अक्तूबर को मारपीट आदि धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की है। सीमा तोमर के अनुसार उन्हें केस दर्ज कराने के लिए लिए तीन बार बिसरख कोतवाली और दो बार पुलिस चौकी जाना पड़ा। इस मामले में आलाधिकारियों को ईमेल भी किए। तब जाकर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। उनका कहना है कि जो लोग उनसे अभद्रता कर सकते हैं और धमकी दे सकते हैं, वह आम महिलाओं से किस तरह व्यवहार करते होंगे। इसलिए इस मामले में पुलिस-प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

वही एसीपी योगेंद्र सिंह ने एनसीआर खबर को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी जांच में पता है कि जिन पर आरोप लगा है वह भी नेवी से सेवानिवृत हैं दोनों के बयान ले जाएंगे उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी । केस दर्ज होने में देरी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पास जब केस आया तो उन्होंने उसको दर्ज करवा लिया है इससे पहले सोसाइटी के अंदर उन दोनों के बीच इसको लेकर क्यों देरी हुई उसका वो नही कह सकते है