main newsआज की अच्छी खबरएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

आम्रपाली के 150 खरीदारों की होगी दिवाली, मिलेंगे पजेशन लेटर, आम्रपाली केस में जोगिंदर से कोर्ट में पीआईएल की जगह अपनी सोसाइटी की बात करने को कहा

आम्रपाली की ग्रेटर नोएडा स्थित एक परियोजना के लिए ये दिवाली खुशियां लेकर आ रही है सुप्रीम कोर्ट को nbcc ने सोमवार को बताया कि ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्ट में 150 फ्लैट का काम पूरा हो चुका है और दीपावली के दिन चार नवंबर को एक छोटे से समारोह में उनको पजेशन दिया जाएगा

आपको बता दें कि 2019 के फैसले के बाद पहली बार परियोजना में 150 लोगों को पजेशन दे दिया जाएगा nbcc की कोशिश को पीठ में सराहा । कोर्ट रिसीवर ने कोर्ट को बताया यूको बैंक और एसबीआई 450 करोड़ रुपए देने को तैयार हो गाय है जबकि बैंक आफ बड़ौदा भी सैद्धांतिक तौर पर सहमत हो गया है ।

PIL मत बनाओ, ओर सिर्फ अपनी सोसाइटी की बात करो, कौनसी सोसाइटी के हो,आम्रपाली जोड़ियिक के लिए अलग से आए जोगिंद्र सिंह

वहीं आम्रपाली जोडियेक के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जैसे ही नोयडा के अम्रपाली के अलावा दूसरे बिल्डर्स की याचिका पर पिछले बार की कार्यवाही आगे शुरू करने की बात सामने आई तो जोगिंदर सिंह ने हाथ उठाया की हमको नहीं सुना जाता है ढाई महीने हो गए, तो माननीय कोर्ट ने कहा कि चलिए आज सारा दिन आपको सुनते हैं, फिर मत कहना की होमबायर्स की नहीं सुनते, चलो बताओ कहाँ से शुरू करें।

तब जोगिंदर सिंह ने बताया सभी त्रुटियों के बारे में गड़बड़ हो रही है जैसे inflated superarea, ज्यादा स्टाम्प ड्यूटी, कॉमन फैसिलिटी शॉप्स का बेचान होना, FAR बेचना, घटिया काम NBCC द्वारा सारे प्रोजेक्ट्स में करना, कोई सुपरवीसन नहीं करना।

इस पर जज साहब बोले PIL मत बनाओ, ओर सिर्फ अपनी सोसाइटी की बात करो, कौनसी सोसाइटी के हो, क्या फ्लैट मिला, क्या पूरा पेमेंट करा, क्या प्रॉब्लम है जोडिएक में, तो जोगिंदर ने कहा मीलार्ड अगर हमको पूरी बात कहने नहीं देंगे तो आप कैसे समझेंगे, हम सभी अम्रपाली प्रोजेक्ट्स जोडिएक, सिलिकॉन, प्रिंसली, सफायर में एक जैसे हाल है, nbcc को इतना भी मालूम नहीं है कि कौन सी ड्रॉइंग्स लेना है, 2010 की ओरिजनल वाली या 2012 की रिवाइज्ड वाली जो पूरी तरह से गलत है जो कि प्रॉजेक्ट की वर्तमान सिथितियो से बिल्कुल भी मैच नही करती हैं।

रेजीस्ट्री के बाद भी नोटिस आ रहे हैं for एक्स्ट्रा पेमेन्ट के लिए। ऐसी रजिस्ट्री जिसमें Ambiguity हो, क्लियर टाइटल न हो।इस से हम फ्लैट बुयर्स की परेशानियां ओर बढेगी, डिस्प्यूट बड़ेगे, ओर सेल परचेस में भरोसा khatam होने से कोई भी अम्रपाली की प्रॉपर्टी/ फ्लैट की रीसेल में बहुत परेशानी आएगी, तब जज साहब ने कहा चलो बोलो क्या कहना चाहते हो।

तब जोगिंदर सिंह ने I.A. I-175 और R-175 को देखने को कहा, जज साहब बोले, बताईये क्या क्या इश्यूज हैं, कहाँ से शुरू करें, तब सभी बातें बताई गई और पॉइंट no. 15, 16, 17, 18, 19 का हवाला दे कर पढ़ा गया जो सुपर एरिया पर ज्यादा स्टाम्प ड्यूटी लिए जाने के ऊपर हैं, जोगिंदर सिंह ने बताया कि नोयडा ऑथोरिटी के एरिया सर्टिफिकेट इशू करने के बाद भी स्टाम्प डिपार्टमेंट नहीं मानते हैं, पूछा कितनी स्टाम्प ड्यूटी होनी चाहिए तो बताया कि कवर्ड एरिया पर 20% होनी चाहिए जो कि बिल्डर 48% जोड़ कर स्टाम्प ड्यूटी ली जाती है, तो कोर्ट रिसीवर साहब ने कहा की UP सरकार नही मान रही हैं इस पर जोगिंदर सिंह कोर्ट को बोला कि इस गलत पर आप कुछ करे तब कोर्ट आदेश की UP सरकार को नोटिस जारी कर दिया जाए। ओर अगली सुनवाई से पहले जवाब आना चाहिए

दुकानों पर जज साहब ने पूछा कि क्या दुकानदारों से ना पूछा जाए क्या ?

, तो हमने कहा कि अभी CR, लाहोटी जी, औथोरिटी की अधिवक्ता रविन्द्र कुमार जी भी मौजूद है सभी मिल कर फैसला ले सकते है।यह साबित करे की चारों अधिव्यक्ता बताए की बाईलॉज़ के हिसाब से बिल्डर क्या चीज ALLOT कर सकते है , क्या बिल्डर डवेलिंग यूनिट / फ्लैट के अलावा क्या कोई कुछ भी आल्लोट कर सकता है।
तो रिसीवर साहब से पूछने पर उन्होंने कहा की एरिया पर वह सहमत हैं और दुकानों पर वो अभी नहीं उठाना चाहते थे, तो आगे बात होगी। कोर्ट रिसीवर साहब द्वारा यह भी बताया गया कि जोगिंदर सिंह द्वारा NBCC की जोड़ियाक प्रोजेक्ट में लिफ्टस वापिस ली गई बिजली काट दी गई इस पर जोगिंदर सिंह जवाब में बोला बहुत बहुत धन्यवाद CR जी का आप यह सब कोर्ट को बोले तब कोर्ट को इस पर जोगिंदर सिंह ने बताया कि nbcc के द्वारा zodiac की एक एक चीज को कंस्ट्रुक्शन में इस्तेमाल कर खराब कर दिया गया है इस पर कोर्ट द्वारा बोला गया कि अब Oath के साथ फ्रेश IA लाए तब इस सब पर बात करेगे,
अब आगे की कार्यवाही अगली हियरिंग पर होगी ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button