एनसीआर खबर डेस्क I कल प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियो को मंत्रालय भी आवंटित कर दिए I इस बार कुछ पुराने मंत्रियो के पते कटे है तो कुछ को नया स्थान दिया है I कुछ को उनके परफार्मेंस के हिसाब से मंत्रालय भी बदल दिए गये है I ऐसे में इस बार ना सिर्फ क्षेत्र वार बल्कि जातिवार भी आंकलन को देखे तो सभी तो साधने की मजबूत कोशिश इस सरकार में हुई है
मोदी सरकार में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश हुई है। सबसे ज्यादा 33 मंत्री अपरकास्ट से बनाए गए हैं। पिछली बार यह संख्या 20 थी। इसी तरह 12 मंत्री ओबीसी समुदाय से हैं। पिछली बार 13 थे। दलितों को पिछली बार के मुकाबले ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया गया है। पिछली बार 3 दलित मंत्री बने थे तो इस बार 6। इसके अलावा आदिवासी समुदाय से 4 लोगों को मंत्री बनाया गया है। पिछली बार यह संख्या 6 थी।