संगठन पदाधिकारी भाजपा में टिकट के लिए होर्डिंग-बैनर ना लगाए, जानिए विधानसभा में भाजपा का टिकट बंटवारे का फॉर्म्युला
उत्तर प्रदेश में हर राजनैतिक दल में टिकट के दावेदारी की जा रही है भाजपा लगभग 200 विधायको के टिकट कटने की सूचना के बाद तमाम नेताओं के गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों पर बधाई संदेश के जरिए उम्मीदवारी पेश करने वाले बैनर और पोस्टर दिखाई देने लगे थे । जिसके बाद भाजपा ने टिकट बंटवारे को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।सूत्रों की माने तो पार्टी ने साफ कर दिया है कि संगठन में काम करने वाले पदाधिकारियों को टिकट नहीं मिलेगा, यदि उन्हें अपनी उम्मीदवारी पेश करनी है तो संगठन में पद छोड़ना होगा ।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संगठन नेताओ को दी चेतावनी
सूत्रों की माने तो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संगठन पदाधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में होर्डिंग व बैनर लगाकर अपनी उम्मीदवारी का दावा न पेश करें। आपको बता दें कि पंचायत चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे किसी नेता को उम्मीदवार नहीं बनाया था जो संगठन में किसी पद पर था
ऐसे में अब भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए भी संकेत दिए है कि प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष अगर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें पद छोड़ना होगा। भाजपा सूत्रों के अनुसार महासचिव सुनील बंसल ने भी पार्टी की एक बैठक में यह नियम स्पष्ट किया है
जानकारों की माने तो पार्टी के संकेत के बाद कई लोगों ने पार्टी में टिकट दावेदारी को लेकर अपने कदम पीछे खींच लिए है सबने अपने सिफारिश के लिए संघ के परिक्रमा करनी शुरू कर दी एनसीआर खबर से कई लोगों ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि बीते कई सालों में उन्होंने लाखों रुपया भाजपा के प्रचार में खर्च किए हैं लेकिन अब वो टिकट मिलने के बाद ही पैसा खर्च करने के लिए उतरेंगे भाजपा में टिकट मिलना सभी के लिए बड़ी टेढ़ी खीर है अंतिम समय तक यह स्पष्ट नहीं हो पाता है कि किसको टिकट मिलेगा ।
पार्टी के संकेत के बाद गौतम बुध नगर गाजियाबाद में कई की उम्मीदों के चिराग बुझे
गाजियाबाद और गौतम बुध नगर दोनों ही जगह वर्तमान विधायकों और उनके ही जगह टिकट के चाहने वालों दोनों की ही स्थिति असमंजस वाली हो गई है जहां वर्तमान विधायक अपनी टिकट को काटे जाने के डर से परेशान हैं वही संगठनों में पद पा चुके लोग इस डर से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं कि कहीं टिकट नहीं मिला तो जो वर्तमान पद है वह भी चला जाएगा