
प्रेस विज्ञप्ति । सुपर टेक केपटाउन में सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कोरोना से बचाव हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मुफ्त कोविशील्ड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में 18 वर्ष से ऊपर के 300 लोगों को टीके की दोनों डोज लगाई गयी। टीकाकरण के लिए कुछ निवासियों ने पहले से पंजीकरण कराया था।
वरिष्ठ जन व अन्य लोग जो पंजीकरण नहीं करा सके उन्हें क्लब पर पहुंच कर सीधे टीकाकरण की सुविधा दी गई थी । 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीके की दोनों में से कोई भी डोज लगाई गई। ज्ञात हो कि 4500 से अधिक फ्लैट और 25000 लोगों के साथ केपटाउन नोयडा की सबसे बड़ी सोसायटी है। इससे पहले भी केपटाउन ऐ ओ ऐ 2 सशुल्क टीकाकरण कैम्प निजी अस्पतालों के सहयोग से लगवा चुकीं है।आज के टीकाकरण कैम्प में सभी टीका लाभार्थियों ने अनुशासन के साथ भौतिक दूरी का पालन करते हुये टीका लगवाया।
सोसायटी के विभिन्न टावर में रहने वाले निवासियों ने अपने घरेलू कर्मचारियों जैसे मेड, ड्राइवर तथा सोसाइटी के कर्माचारियों यथा
गार्ड, प्लंबर आदि को भी टीका लगवाया।
इस टीकाकरण कैम्प के आयोजन के लिए केपटाउन AOA विधायक पंकज सिंह, जिला प्रशासन, मुख्य चिकित्साधिकारी, भाजपा नोएडा और टीकाकरण में सहयोग देने वाले प्रणव मिश्रा, डी के सिंह, बलदेव राज, सुनील डांगवाल और कृष्णा शर्मा का आभार व्यक्त किया।
AOA अध्यक्ष अरुण शर्मा ने इंतजाम करने के लिये फैसिलिटी टीम और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी निवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
डिस्क्लेमर : ये न्यूज सीधे प्रेस विज्ञप्ति से ली गई है