रबूपुरा में बाजरे के खेत में मरा सांड मिलने से सनसनी, बंधे थे पैर

बाहरी एनसीआर । रबूपुरा के गांव के जंगल बृहस्पतिवार को मरा सांड मिलने पर गान वालो ने हंगामा किया । लोगो की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर स्थिति का आंकलन किया। और सच्चाई का पता लगाने की बात कह कर जे सी बी से गढ्ढा करता कर उसे दबवा दिया । इसके साथ ही गांव चकवीरम पुर में भी एक सांड के ले अवशेष मिले से ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों के आरोप के अनुसार उसे कुल्हाड़ी से काट कर मारा गया है

पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ग्रामीणों ने इन मामलों में जल्द से जल्द तस्करों की गिरफ्तारी की मांग की है। राष्ट्रीय योगी सेना के विजय, भारत, अजय, अंकित समेत कई लोगो ने पुलिस से जल्द कार्यवाही की मांग की

विधायक धीरेंद्र सिंह का क्षेत्र है रबूपुरा

रबूपुरा जेवर से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह का क्षेत्र है । लोगो ने भाजपा विधायक से इन मामलों पर जल्द कार्यवाही की मांग की है

एनिमल एक्टिविस्ट में सोशल मीडिया पर फैलाई गाय मारे जाने की अफवाह

सोशल मीडिया पर कुछ लोगो ने इसे गौकशी कह कर अफवाह भी फैलाने की कोशिश की। प्रगति खन्ना नाम की एक यूजर ने इसको गौकशी लिख कर ट्वीट करते हुए पुलिस से जल्द कार्यवाही की मांग की । हालांकि पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार ये सांड है एनसीआर खबर लोगो से इस तरह से अफवाह ना फैलाने की अपील करता है