main newsउत्तर प्रदेशभारत

विधान सभा चुनाव 2022 : 200 उम्मीदवारों के बदलाव की तैयारी में भाजपा

3 दिन पहले हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की निगाहें विधान सभा 2022 के चुनावों में टिकट वितरण के फार्मूला पर लग गई हैं पार्टी के सूत्रों के अनुसार फार्मूले में पार्टी 200 से ज्यादा उम्मीदवारों के टिकट बदलने जा रही है जिसमें 2017 में जीते हुए लगभग डेढ़ सौ विधायको के नाम भी शामिल रहेंगे ।

भाजपा के सूत्रों के अनुसार संगठन और सरकार की गतिविधियों में निष्क्रीय रहने वाले विधायको का टिकट काटना तय है साथ ही कितने विधायकों ने समय समय पर सरकार को ही कटघरे में खड़ा किया है उनके ऊपर भी कारवाई होगी । इसके साथ ही 70 साल की उम्र पर आसपास के विधायको के टिकट भी काटे जाएंगे। पार्टी का मानना हे कि जिन विधायको के खिलाफ स्थानीय जनता कार्यकर्ता संगठन या पदाधिकारी है उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है

भाजपा के सूत्रों अनुसार भाजपा की अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से पहले यह सर्वे शुरू किया जा चुका है । गृह मंत्री अमित शाह एजेंसी के जरिए सर्वे करा रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जिले जिले कार्यक्रम के बहाने से दौरा कर रहे हैं और वहां की स्थिति को भांप रहे हैं ।इस तरीके से इस बार पार्टी उम्मीदवारों के चयन में जनता की पसंद और पारदर्शिता दोनों ही दिखाना चाहती है

सुनील बंसल और मुख्यमंत्री के करीब जाने की कोशिश बढ़ी

भाजपा में इन दिनों टिकट बंटवारे के लिए दो प्रमुख स्तंभ हो गए हैं भाजपा के विधायकों के लिए टिकट के लिए सबसे बड़ी परिक्रमा सुनील बंसल की दिखाई दे रही है तो कुछ लोग मुख्यमंत्री गुट में शामिल होने के लिए भी दिखाई दे रहे हैं माना यह जा रहा है कि कुछ महीने पहले हुए समझौते के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पसंद के डेढ़ सौ उम्मीदवारों की अनुशंसा करेंगे वही बाकी सीटो पर सुनील बंसल और संगठन की राय पर फैसला होगा

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button