दिल्ली सरकार ने मुफ्त कोविड वैक्सीन देने की घोषणा सरकार ने कर दी है I दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में बजट पेश किया। इस दौरान सिसोदिया ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सभी दिल्लीवालों को COVID-19 वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी और इस योजना के लिए वार्षिक बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
सिसोदिया ने बताया 2021-22 के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान करता हूं, जो कुल बजट का 14% है।