नोएडा के सेक्टर 79 स्थित महागुण मिराबेला (Mahagun Mirabela) सोसाइटी में मंगलवार को फिर से लिफ्ट में हुए हादसे के कारण निवासी में भय का माहौल है पीड़ित निवासियों ने इसकी शिकायत कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस से की है सोसाइटी निवासियों के अनुसार मंगलवार की रात फ्लोरेंशिया टावर की लिफ्ट 23 वे तक से सीधे बेसमेंट में जाकर रुकी रात 10:30 बजे करीब इस लिफ्ट में 3 बच्चे और 2 महिलाएं समेत 7 लोग शामिल थे सभी लगभग 10 मिनट तक 20 मिनट में फंसे रहे
हाई राइज सोसाइटी में खराब लिफ्ट बनी अब आम समस्या
नोएडा ग्रेटर नोएडा मैं लिफ्ट में फंसने की समस्याएं अब आम हो चली हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सोसाइटी में अग्निशमन लिफ्ट टेस्टिंग जैसे कामों को लेकर सिर्फ कागजों पर ही काम करता है कई सोसायटी ओं में जहां अग्निशमन विभाग से नो ड्यूस जाए वहां पर इक्विपमेंट्स पूरे नहीं इसी तरीके से लिफ्ट चलाने के एन ओ सी भी किस आधार पर कंपनियां ले लेती हैं इसका जवाब किसी के पास नहीं है