main news
आम्रपाली जोडियेक सोसाइटी में कुत्तों को रेजिडेंट मूवमेंट एरिया में खाना खिलाने पर AOA लगाएगी जुर्माना, 3 के खिलाफ दी चौकी में शिकायत
आम्रपाली जोडियेक सोसाइटी में कुत्तों को लोगो के मूवमेंट एरिया में खाना खिलाने वाले लोगो पर AOA जुर्माना लगाएगी । जोड़ियेक AOA अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने इनके लिए आदेश जारी किए हैं साथ ही ऐसा करने वाली 3 महिलाओ के खिलाफ पुलिस में भी तहरीर दी है

एनसीआर खबर को दी जानकारी में AOA अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि पार्थला चौकी में दी गए शिकायत में 3 महिलाओ शशि मिश्रा, मालिनी प्रसाद और रागनी खरे के नाम है जिन्होंने सोसाइटी के मूवमेंट एरिया में कुत्तों को खाना खिलाया है

जोगिंदर सिंह ने भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था से भी धमकी भरे फोन की रिकार्डिंग होने का दावा किया है उन्होंने एक अन्य कुत्ता प्रेमी पर सुनियोजित तरीके से लाखो रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है