उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, जितिन प्रसाद बने कैबिनेट मंत्री

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार आखिर कार हो ही गया। कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है उनके अलावा छह अन्य राज्य मंत्री बने है
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने सबसे पहले जितिन प्रसाद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । उनके बाद संजीव गोंड, छत्रपाल गंगवार, संगीता बिंद ,धर्मवीर प्रजापति ,पलटू राम, एवं दिनेश खटीक, को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवीन मंत्रियों को गुलदस्ता देकर उनका अभिवादन किया । शपथ के बाद सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांव छूकर आशीर्वाद लिया
भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश और ओबीसी के सहारे साध रहे समीकरण
मंत्रिमंडल विस्तार में पहली बार भाजपा ने ओबीसी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को बराबर का महत्व दिया है 6 में से 3 राज्य मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आते हैं जिनमें धर्मवीर प्रजापति (आगरा) – (कुम्हार – ओबीसी), छत्रपाल गंगवार (बरेली) – (कुर्मी – ओबीसी, दिनेश खटिक (मेरठ) – (दलित – एससी) है । भाजपा के प्रवक्ता होने से वंचित वर्ग को समुचित स्थान देने का नाम दिया है हालांकि विपक्ष इस विस्तार के समय पर सवाल उठा रहा है वही दादरी प्रकरण के बाद नाराज गुर्जर समुदाय को संतुलित करने के लिए वीरेंद्र गुर्जर को एमएलसी भी बनाया गया है