समाजसेवी आदित्य भाटी लड़ रहे है rwa चुनाव

ब्राह्माम डिजिटल एडवोटोरियल । ग्रेटर नोएडा की पाई 3 सेक्टर के rwa अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए समाजसेवी और वकील आदित्य भाटी चुनाव लड़ रहे है । आदित्य भारतीय जनता पार्टी के विधिक प्रकोष्ठ का सहसंयोजक भी है
आदित्य भाटी (एडवोकेट) पहले भी RWA सेक्टर पी 3 के महासचिव रह चुके है और पिछले कई वर्षों से सेक्टर एवं समाज के सामाजिक कार्यों में काफ़ी योगदान देते है ,बता दे कि आदित्य भाटी ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर में पैनल अधिवक्ता भी है जो समय समय पर न्यायालय द्वारा लगाए गए विधिक जागरूकता कैम्प में भाग लेकर समाज में लोगों को उनके अधिकार के लिए जागरूक भी करते रहते है एवं हर व्यक्ति के काम आते है ,इतनी कम उम्र में समाज में समाज के लिए इतनी जागरूकता प्रशंसनीय है
एनसीआरखबर से बातचीत में आदित्य ने बताया कि वो सेक्टर पी 3 में आगामी रविवार 19 सितंबर को होने वाले अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए प्रत्याशी है और उनका कहना है जिस तरह से वो निरंतर सेक्टर के विकास कार्यों में लगे रहते है चुनाव जीतने के बाद सेक्टर के विकास में चार चाँद लगा देंगे ।
और मुझे उम्मीद है की लोग मेरे अनुभव और किए गए विकास कार्यों के लिए मुझे वोट ज़रूर देंगे
चुनाव समिति का अध्यक्ष हेमराज सिंह मास्टर को बनाया गया है ।