main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

तिथि अष्टमी भ्रादपद, जन्मे कृष्ण मुरारी, नोएडा ग्रेटर नोएडा में घर घर मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, सोसाइटियो में कार्यक्रमों की धूम

रात 12 बजते ही दिल्ली नोएडा गाजियाबाद के सभी बड़े मंदिरों घंटे घड़ियाल बजने शुरू हो गए । सोमवार को पूरे दिन शहर वासियों ने घर घर और सोसाइटी में भगवान कृष्ण जन्माष्टमी को मनाया

नोएडा के इस्कान मंदिर में हुआ भव्य कार्यक्रम

नोएडा के सेक्टर 19 मंदिर में सुबह से श्रद्धालु पहुंचे तो सेक्टर 33 स्थित इस्कान मंदिर में भी लोगो ने जन्माष्टमी पर पहुंच कर बाल स्वरूप कान्हा के दर्शन किए । मंदिर के सूचना अधिकारी बुधिमंता दास के अनुसार एक आरती और भोग व्यवस्था मंदिर के रहने वाले पुजारियों ने किया मंदिर में हुए पूरे महोत्सव का सीधा प्रसारण सुबह 4:30 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक सोशल मीडिया पर किया गया और

सोसाटियो में मनाई गई जन्माष्टमी हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

नोएडा की सेक्टर 79 के महागुन मिरा बेला सोसाइटी में। जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला हुआ बुजुर्गों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली की सुनाते मंडली द्वारा रासलीला प्रस्तुति रही

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटी ट्राइडेंट एंबेसी, देविका गोल्ड होम, गुलशन बेलिना में कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। गुलशन बेलिना में सोसाइटी मेंटेनेन्स प्रबंधन ने ओर से की गई तैयारियों को सभी निवासियों ने खूब सराहा। सोसिएटी के निवासी आदित्य भटनागर और ग्रेनो वेस्ट भाजपा के महामंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में भजन गीत, व्रत आहार, प्रसाद की व्यवस्था को बहुत ही सुंदर तरीके से आयोजित किया गया। बच्चे व बड़े सभी ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

ग्रेनो वेस्ट की ट्राइडेंट एंबेसी सोसाइटी में भगवान कृष्ण की क्षमता झांकी का आयोजन किया पहुंचकर प्रसाद लिया बच्चों ने आनंद लिया

ग्रेनो वेस्ट की देविका गोल्ड होम सोसाइटी में कृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए और सातबारा वित्त भगवान श्री कृष्ण के भजन का आनंद लिया

सेक्टर 55 के ई ब्लाक मंदिर में बच्चो ने बनाए भगवान श्रीकृष्ण के चित्र

सेक्टर 55 के ई ब्लाक शिव शक्ति पीठ मंदिर में बच्चो ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र बनाए । कार्यक्रम का आयोजन संकल्प इंडिया ट्रस्ट ने किया जिसमे बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।

25 से ज्यादा घरों में गूंजी किलकारियां

जन्माष्टमी पर नोएडा के सरकारी और निजी अस्पतालो में अच्छे से ज्यादा बच्चों का जन्म हुआ । परिवार के लोगो ने इसे भगवान कृष्ण का आशीर्वाद माना और कई ने बच्चों के नाम कान्हा और कृष्ण रखे है

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button