योगी आदित्यनाथ आज फिर से राम मंदिर पर अपने दिए बयान के बाद चर्चा में आ गये है I आज सदन में बोलते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की अयोध्या , काशी और मथुरा सब यूपी में है , अयोध्या की पहचान भगवान् राम से है बाबर से नहीं , ऐसे में इस मसले पर २४ घंटे से ज्यदा समय नहीं लग्न चाहए I
योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद से एक बार फिर यूपी की सियासत गर्मा गयी है I बीजेपी जहाँ इस बयान के समर्थन में खड़ी दिख रही है वहीं विरोधी इसको साम्प्रदायिक बयान बता रही है