चर्चित कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक एक बार फिर से सोशल मीडिया पर विरोधियों के निशाने पर आ गई है सोशल मीडिया पर पंखुड़ी पाठक के चूड़ी वाला प्रकरण में खुद के हिंदू महिला होने को बताते हुए उसके धर्म से कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कही गई जिसके बाद लगातार राष्ट्रवादी युवाओं के निशाने पर आ गई और लोगों ने कह दिया कि वह खुद की सीट भी नहीं निकाल सकती है
दरअसल मध्य प्रदेश में नाबालिग दलित लड़की को एक मुस्लिम चूड़ीवाले युवक के दलित लड़की छेड़ने पर पिटाई प्रकरण पर पंखुड़ी पाठक ने लिखा मैं एक हिंदू महिला हूँ ।मुझे चूड़ी , बिंदी , राखी बेचने या मेहंदी लगाने वाले व्यक्ति के धर्म से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता । ना ही मुझे सड़कछाप बेरोज़गार गुंडों की आवश्यकता है अपनी ‘सुरक्षा’ के लिए ।मेरी जैसी करोड़ों महिलाओं की यह कहानी है ।अपनी नफ़रत हमारे नाम पर ना फैलाएँ ।

जिसके बाद कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादी युवाओं के निशाने पर आ गए आकाश नाम के यूजर उन्हें निशाने पर लेते हुए लिखा कि आप सब कुछ हो लेकिन हिंदू नहीं हो दी, ये सब पूजा और त्योहार का दिखावा कोंग्रेस्सिए चुनाव आते ही दिखाने लगते है।खुद कि सीट नहीं निकाल सकती आप।

वही महेश सिंह नामक एक यूजर ने लिखा आपको फर्क नही पड़ता, पर सामान्य परिवार को फर्क पड़ता है, क्योंकि जिहादी सामान्य घरों की बच्चियों को टारगेट करते हैं vvip को नही….

तो अनिल मिश्रा नमक यूजर ने हिंदू मुस्लिम से उपर उठने की सलाह देते हुए कहा आप हिन्दू हो ये बताने की क्या आवश्यकता है यदि किसी के साथ गलत हुआ है मतलब गलत हुआ है हिन्दू,मुस्लिम के चश्मे से ऊपर उठने का प्रयास करें पीड़ित को न्याय दिलाए ऐसे संबोधन से धार्मिक उन्माद होने की संभावना हो सकती है

दरअसल पंखुड़ी पाठक गौतम बुध नगर की नोएडा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है ऐसे में खुद को महिला सम्मान का प्रतीक बनाने की उनकी मुहिम चूड़ी वाला प्रकरण में उन पर ही उल्टा प्रति नजर आई हालत ये हो गए कि उनको गोरखपुर के काशीनाथ यादव नामक यूज़र द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किए जाने पर पुलिस से शिकायत तक करनी पड़ी अपनी शिकायत में पंखुड़ी पाठक में पुलिस को उसका फेसबुक प्रोफाइल और कमेंट शेयर करते हुए कार्यवाही करने की मांग की थी
