
सरकारी कंपनी एमटीएनएल के ग्राहकों के लिए 1 जनवरी से रोमिंग मुफ्त होगी। यानी इसके ग्राहक देश भर में यात्रा करते हुए अतिरिक्त पैसा चुकाए बिना कॉल रिसीव कर सकेंगे।
एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई में दूरसंचार सेवाएं मुहैया करा रही है। दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को सुशासन दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस बारे में घोषणा की है।बीएसएनल पहले ही अपने ग्राहकों को मुफ्त रोमिंग की सुविधा दे रही है। एमटीएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एनके यादव ने कहा कि कंपनी 1 जनवरी से पहले ही स्कीम लागू करेन का प्रयास कर रही है और इसके लिए तकनीकी जरूरतों को चेक कर रही है।
मौजूदा समय में एटीएनएल ग्राहकों को दिल्ली और मुंबई से बाहर जाने पर इनकमिंग कॉल के लिए रोमिंग चार्ज का भुगतान करना पड़ता है।