समाजवादी पार्टी नेताओ को पुलिस ने प्रदर्शन करने रोका, थाने और पुलिस लाइन भेजा, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

गौतम बुध नगर में विभिन्न स्थानों पर आज समाजवादी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोका और गिरफ्तार करके जेल भेजा । ग्रेटर नोएडा में दादरी विधानसभा के युवा नेता अक्षय चौधरी को बिसरख थाना पुलिस ने उनके घर से ही गिरफ्तार करके थाने भेज दिया अक्षय चौधरी ने आरोप लगागा कि वो बढ़ती हुई महंगाई,बेरोजगारी व प्रदेश के अंदर जिला पंचायत चुनाव और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सत्ता पक्ष की धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए अपने साथियों के साथ निकल रहे थे । जब पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को रोककर उन्हें गिरफ़्तार कर बिसरख थाने ले जाया गया ।
वहीं नोएडा में प्रशासन ने मजिस्ट्रेट ऑफिस के आसपास जबरदस्त घेराबंदी कर दी थी । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के कार्यालय पर प्रदर्शन और ज्ञान के लिए पहुंचने से प्रशासन ने नेताओं को खींचकर बस में डाल दिया । जिससे नाराज होकर बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता बस के पीछे पीछे पुलिस लाइन पहुंच गए l

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल को कल रात में ही पुलिस ने थाना में बंद कर दिया था । उपाध्यक्ष शैलेंद्र बरनवाल ने बताया कि बीजेपी सत्ता के घमंड में चूर है और वह प्रशासन पर दबाव डालकर लोकतंत्र के अधिकारों का हनन करवा रही है । प्रदर्शन में सुनील चौधरी शैलेंद्र बरनवाल गौरव यादव उर्मिला चौधरी अनीता गुप्ता कवित गुर्जर आदि बड़ी संख्या में समाजवादी लोग मौजूद रहे ।