main newsएनसीआरघर-परिवारदिल्लीराजनीतिलाइफस्टाइल

बूंद-बूंद पानी और पर्यावरण बचाने का लें संकल्प : मन की बात में बोले पीएम मोदी

आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानसून में देरी और देश के कई हिस्सों के सूखे की चपेट में आने पर चिंता जताई। उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए पानी की एक-एक बूंद बचाने और पर्यावरण रक्षा की अपील की। इस दौरान उन्होंने पानी बचाने के लिए खेती के तरीके बदलने और कम पानी से होने वाली फसलों को बोने का भी सुझाव दिया। प्रधानमंत्री ने 12वीं की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाली बेटियों की भी तारीफ की। साथ ही सफलता हासिल करने से चूक गए बच्चों को असफलता से न घबराने और ऐसे बच्चों के माता पिता को अनावश्यक दबाव न बनाने का सुझाव दिया।

‘मन की बात’ कार्यक्रम के 20वें संस्करण में पीएम मोदी ने पानी और पर्यावरण पर खासतौर से अपनी बात रखी। उन्होंने मानसून में देरी और सूखे पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पानी और पर्यावरण पर गंभीर चर्चा का समय आ गया है। हमें यह समझना होगा कि मानव जाति ने प्रकृति का विनाश करके खुद के विनाश का रास्ता तैयार किया है। हाल के दिनों में मुख्यमंत्रियों के साथ सूखे की समस्या की समीक्षा करने वाले पीएम ने कहा कि कई राज्यों ने जल संरक्षण कि दिशा में शानदार काम किया है।

उन्होंने नीति आयोग से राज्यों के बेहतरीन पहल का अध्ययन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अब पांच जून को आने वाले विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें पानी और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेना होगा। आने वाले बरसात के चार महीनों में हमें पानी की बूंद-बूंद का सही इस्तेमाल करना होगा। पीएम मोदी ने इस दौरान खेती के तरीके बदलने की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि अब हमें कम पानी वाली फसलों, माइक्रो तकनीक से सिंचाई और पर ड्रॉप मोर क्रॉप जैसे नुस्खे आजमाने होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सूखे से निपटने के केंद्र के प्रयासों की भी चर्चा की।

‘मन की बात’ कार्यक्रम में 12वीं की परीक्षा पर उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं में एक के बाद एक बेटियों ने बाजी मारी है। बेटियों ने पराक्रम से दिखा दिया है कि उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। असफल बच्चों को न घबराने की सीख देते हुए पीएम ने कहा कि जीवन में करने के लिए बहुत अवसर सामने आते हैं। बच्चों के माता-पिता को भी पीएम ने सफलता और असफलता को सकारात्मक तरीके से स्वीकार करने की सीख दी।

प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में रोग मुक्त जीवन के लिए देशवासियों से योग अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वह चंडीगढ़ में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा पीएम ने काले धन पर अंकुश लगाने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कैशलेस समाज की ओर बढ़ने का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम अगर रेडियो पर नहीं सुन पाए हैं तो आप चार अंकों वाले 1922 नंबर डायल कर सकते हैं। दूरसंचार मंत्रालय ने इस कार्यक्रम के लिए 1922 नंबर को स्वीकृति दे दी है। देश की सभी दूरसंचार कंपनियों को इस नंबर के बारे में सूचित कर दिया गया है। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस नंबर पर कॉल निशुल्क होगा। भारत में मौजूद विदेशी नंबर धारक भी इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button