
गाजियाबाद में PM आवास योजना में अधिकारियों द्वारा रोहिंग्या और बंगलादेश को लाभ देने के आरोप लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लगाया है । डीएम को लिखे पत्र में बीजेपी mla ने आरोप लगाए कि डूडा अधिकारियों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के सहारे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया योजना का फायदा 70 फीसदी से अधिक रोहिंग्या और बांग्लादेशी ने उठाया है
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अवैध घुसपैठियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है । यूपी एटीएस ने अब तक देश में सबसे ज्यादा 18 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है. यूपी में , और लाभार्थियों का आंकड़ा 70 प्रतिशत से अधिक बताया जा रहा है. बीजेपी विधायक ने इसकी जांच के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है ।
नंदकिशोर गुर्जर ने अपने पत्र में कहा कि पिछले 4.5 साल में 70 प्रतिशत से अधिक बांग्लादेशी और रोहिंगयाओं को आवास आवंटित हुए हैं । विधायक द्वारा विभाग से मंगाए गए साढ़े चार साल के डेटा से इसका खुलासा हुआ है. विधायक ने संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई रासुका लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि चिन्हित कर सभी आधार कार्ड, पेन कार्ड और पहचान पत्र रद्द किये जाए ।