कोरोना कॉल के दौरान योगी सरकार द्वारा कावड़ यात्रा (Kanwad Yatra) को अनुमति दिए जाने के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राज्य में कावड़ यात्रा पर पूरी तरह से रोक नहीं रहेगी। सांकेतिक रूप से कावड़ यात्रा जारी रहेगी।
सरकार के इस जवाब पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सबको जीने का अधिकार है‚ इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करें और सोमवार तक रद्द करने का फैसला ले नहीं तो हमे जरूरी आदेश देना पड़ेगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति का जीवन सबसे अहम होता है। धार्मिक और अन्य भावनाएं मौलिक अधिकार के अधीन आती है।
यूपी सरकार के इस जवाब के बाद कावड़ यात्रा को लेकर यूपी और उत्तराखंड के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ने की संभावना बढ़ गई है दर असल यूपी में कांवड़ यात्रा जारी रहेगी और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के अनुसार बंद रहेगी तो लोग हरिद्वार के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे और बिना हरिद्वार जाए कावड़ यात्रा पूरी नहीं हो सकती है
वहीं यूपी में कोर्ट के आदेश को लेकर आज शाम समीक्षा बैठक होने की भी जानकारी आ रही है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा