खराब रखरखाव से गौड़ सिटी 2 से लोग बेहाल, खराब सड़को को लेकर सांसद महेश शर्मा से मिले

गौड़ सिटी 2 के खराब रखरखाव, टूटी सड़कें, अवैध पार्किंग, खस्ताहाल सुरक्षा व्यवस्था और ग्रीन एरिया की भारी कमी को लेकर आज गौड़ सिटी के 12 एवेन्यू के कुछ निवासी गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ महेश शर्मा से मिलने पहुंचें थे। निवासियों ने सांसद को गौड़ सिटी 2 की स्थिति से अवगत कराया, खराब सड़कों की वीडियो दिखाया और उन्हें आवेदन सौंपते हुए बिल्डर पर दवाब डालने का अनुरोध दिया।
सांसद महेश शर्मा ने भी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एक्शन की बात कही और कहा कि गौड़संस प्राइवेट लिमिटेड को वो 15 दिनों से भीतर खराब सड़कों को ठीक कराने के लिए निर्देश देंगे। वहीं सांसद महोदय ने गौड़ सिटी 2 के ग्रीन एरिया को डेवलेप करने के लिए निवासियों ने निवेदन पर 200 पेड़ देने का वादा किया है और कहा है कि गले 2 दिनों में ये पेड़ निवासियों को मिल जाएंगे।
सांसद से मिलने के लिए गौड़ सिटी 2 के 12 एवेन्यू से अखिलेश सिंह , रोहित श्रीवास्तव, मुकेश सिंगल, साहिल गुप्ता, बवीता झा पहुंचे थे। सांसद ने गौड़ सिटी 2 से जुड़ी समस्या को गंभीरता से सुना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।