मोदी सरकार के मंत्रियों को होना पड़ेगा पाबंद

नई दिल्ली। अपनी छवि को लेकर सतर्क मोदी सरकार के मंत्रियों को समय का पाबंद होने की सीख दी गई है। लगभग आधे दर्जन वरिष्ठ मंत्रियों को कहा गया है कि समय को लेकर सतर्क रहें और कोशिश करें कि जिसे जो समय दिया है उसमें बेवजह देर न हो। इससे सरकार की छवि खराब होती है।
गौरतलब है कि कैबिनेट गठन से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सहयोगियों से स्पष्ट कर दिया था कि हर किसी के लिए पारदर्शिता और दक्षता के साथ-साथ समय की पाबंदी जरूरी है। संसदीय दल की बैठक में हर सदस्य को बार-बार इसके प्रति आगाह किया जाता है। दरअसल पाबंदी ही वह कुंजी है, जो सरकार को दक्ष और लोकप्रिय बनाती है।
सूत्र बताते हैं कि यूं तो ऐसे कई मंत्री हैं, जिनकी पाबंदी को लेकर संशय है, लेकिन लगभग आधे दर्जन वरिष्ठ मंत्रियों को इसकी याद भी दिला दी गई है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, उड्डयन मंत्री गजपति राजू, कोयला व बिजली मंत्री पीयूष गोयल का नाम इनमें शामिल है। दरअसल ये ऐसे मंत्रालय हैं, जो सीधे जनता से भी जुड़े हैं और कारपोरेट से भी। बताते हैं कि कुछ मंत्रालयों में उन अतिथियों को भी लंबा इंतजार करने की सूचना मिली थी, जो पहले से समय लेकर आया करते हैं। कुछ मंत्रालयों में घंटे भर से भी ज्यादा इंतजार कराने की सूचना मिल रही थी। सरकार के वरिष्ठ नेताओं का मानना था कि इससे छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है।