श्रावण मास में गंगाजल संकल्प यात्रा से दादरी में अपना दावा मजबूत कर रहे कांग्रेस के युवा राष्ट्रीय सचिव दीपक चोटीवाला

उत्तर प्रदेश सरकार ने सावन के महीने में कोरोना को देखते हुए कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया ऐसे में सावन में हरिद्वार से जलाकर दादरी गौतम बुध नगर में चढ़ाने वाले हजारों लोगों को इस बार घर में ही रहने को मजबूर होना पड़ा लेकिन कांग्रेस श्रावण मास में लोगों तक पहुँच बनाने के लिए गंगाजल संकल्प यात्रा निकाल रही है। शुक्रवार को गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी क्षेत्र में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने लोगों को गंगाजल भेंट किया ताकि वह शिवरात्रि के दिन हरिद्वार से लाए गंगाजल को भोलेनाथ को अर्पण कर सके

राजनीतिक हलकों में कांग्रेस के इस कदम को भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश मानी जा रही है आपको बता दें कि दादरी स्वीट से दीपक छोटे वाला अपनी दावेदारी रखेंगे ऐसे में स्थानीय लोगों को उनकी आस्था के अनुरूप गंगाजल उपलब्ध करा कर आना जहां एक और कांग्रेस को फायदा देगा वहीं भाजपा को नुकसान भी दे सकता है