यूपी भाजपा में चल रहा अफवाहों का दौर समाप्त, योगी ही करेंगे फैसले, विधायक के उम्मीदवार के लिए सितंबर से शुरू होगी स्कैनिंग
15 दिन से उत्तर प्रदेश में चला आ रहा अस्थिरता का दौर आखिरकार कल समाप्त हो गया दर असल बीते 15 दिनों से लगातार कुछ अखबारों में योगी मंत्रिमंडल में विस्तार और संगठन में बदलाव की कई खबरें चल रही थी अखबार नया तक दावे कर दिए थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी हटाया जा सकता है और उनकी जगह किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है
लखनऊ के अखबारों की एक लॉबी ने योगी आदित्यनाथ को लेकर संगठन और सरकार में असंतोष के तमाम खबरें प्रकाशित की और यह साबित करने की कोशिश की कि योगी आदित्यनाथ से जनता भी खुश नहीं जिसके बाद लगातार बैठकें होने की कई खबरें आई मगर खबरिया पंडितो की दी हुई सभी तारीखें ऐसे ही निकल गई जानकारी के मुताबिक कुछ अखबारों ने पहले 27, 28 may फिर 5 जून को परिवर्तन के दावे किए थे । लेकिन सारी तैयारी और इनके दावे कल समाप्त हो गए
यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विधानसभा अध्यक्ष के मुलाकात करके मीडिया में बताया कि यूपी सरकार और संगठन दोनों सही है सही काम कर रहे हैं जिसके बाद परिवर्तन के सभी कयास खत्म कर दिए गए इसके साथ ही राधा मोहन सिंह ने यह भी कहा कि यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अभी कोई योजना नहीं है और अगर विस्तार की कोई बात होगी तो मुख्यमंत्री खुद लेंगे
राधा मोहन सिंह ने कोरोना से जानवर पंचायत चुनाव दोनों में कामयाबी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की और कहा कि मुख्यमंत्री ने जो काम किए हैं उनका देश का लोहा मान रहा है पंचायत चुनाव में भी भाजपा को जबरदस्त सफलता मिली है और कोरो ना के समय उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कामों सभी ने जबरदस्त माना है
विधानसभा चुनाव के लिए सितंबर से शुरू होगी स्कैनिंग
इसी के साथ यह जानकारी भी निकल कर आई है कि चुनावी राज्यों में भाजपा विधायकों के भविष्य का फैसला बूथ कमेटियां करेंगे विधायकों को टिकट देने के लिए बूथ कमेटियों के समर्थन के साथ निजी एजेंसियों द्वारा आम लोगों से विधायक के बारे में जानकारियां भी ले जाएंगे । अगर निजी एजेंसी द्वारा आम आदमी की पसंद वर्तमान विधायक नहीं बताए गए तो ऐसे विधायकों का टिकट काट दिया जाएगा सितंबर तक सभी राज्यों में उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया जाएगा जिसमें से बेहतर उम्मीदवार को टिकट के लिए चयन किया जा सकता है
