main newsउत्तर प्रदेशभारतलखनऊ
गौतम बुद्ध नगर समेत 11 जिलों के जिलाध्यक्ष हटाए गए
उत्तर प्रदेश चुनाव की तैयारियों को देखते हुए समाजवादी पार्टी लगातार लोगों को अपने साथ जोड़ रही है । शनिवार शाम समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के जिला अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है नए जिला अध्यक्षों की घोषणा समाजवादी पार्टी की नई रणनीति को तय करेगी
समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इस बाबत एक पत्र जारी किया है जिसमें गौतमबुद्ध नगर के अलावा मुरादाबाद, गोरखपुर ,झांसी, आगरा, बलराम पुर, भदोही जैसे जिले शामिल है । लखनऊ से जुड़े सूत्रों के अनुसार इसे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी के असर से जोड़कर भी देखा जा रहा है ।
