
नोएडा के नामी उद्यमी एवं प्रिया गोल्ड बिस्कुट के CMD बीपी अग्रवाल का आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया । जानकारी के अनुसार वो नोएडा से कलकत्ता गए थे फ़्लाइट से उतरने के बाद उनका BP स्तर काफ़ी नीचे चला गया और अस्पताल जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया
बी पी अग्रवाल के निधन से नोएडा के उद्योग जगत को बड़ा झटका लगा है । बी पी अग्रवाल की अध्यात्म में गहरी रुचि थी । उनके परिवार में तीन बेटे दो बेटियां है ।
बीपी अग्रवाल और प्रिया गोल्ड का सफर
मूलतः राजस्थान के रहने वाले अग्रवाल का परिवार कोलकाता में बसा था, जहां उनके पिता कालीचरण अग्रवाल की ऑयल मिल थी । 1984 में बीपी अग्रवाल ने अपने चार भाइयों के साथ मिलकर ‘प्रिया’ नाम से बिस्कुट की फैक्ट्री शुरू की थी लेकिन पारिवारिक बंटवारे के बाद बीपी अग्रवाल नोएडा आ गए और उन्होंने 1991 में उन्होंने नारियल तेल की फैक्ट्री सूर्या फूड ऐंड एग्रो शुरू की बाद में 1994 में प्रियागोल्ड की स्थापना हुई।
अपने बिस्कुट का नाम प्रियागोल्ड रखने के कारण बीपी अग्रवाल कहते थे प्रिया राधा जी का नाम है और उनका चेहरा सोने की तरह दमकता है. इसीलिए नाम प्रियागोल्ड रखा गया।
75 लाख रु. का कर्ज लेकर शुरू हुई यह कंपनी आज 1,200 करोड़ रु. से ज्यादा की है। और उन्हें बिस्कुट किंग के नाम से जाना जाता है। कुछ साल पहले बीपी अग्रवाल ने सूर्या समाचार न्यूज़ चैनल भी शुरू किया था।