एग्जॉटिका ड्रीमविले सोसाइटी में 16वीं मंजिल से कूद कर बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एग्जोटिका ड्रीमविले सोसाइटी में रहने वाली एक महिला के 16 वी मंजिल से कूद कर आत्महत्या की जानकारी आई है । बताया जा रहा हैं कि T-11/1602 में में रहने वाली रुकमणी शर्मा ने 16वे फ्लोर के बॉलकनी से कूद कर आत्महत्या की है । रुकमणी शर्मा अपने पति जगदीश शर्मा के साथ सोसाइटी में रह रही थी। सोसायटी के लोगों के अनुसार पिछले कई वर्षों से उनका कई बीमारियों का इलाज चल रहा था सुबह 11:00 बजे करीब वो अपनी बालकनी में खड़ी थी और फिर अचानक उनके गिरने की जानकारी घर वालों को हुई । लोगो की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र बिसरख के अंतर्गत महिला रुकमणी शर्मा पत्नी जगदीश प्रसाद शर्मा उम्र-72 वर्ष ने अपनी सोसाइटी एग्जॉटिका ड्रीमविले की 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है ।