main newsआज की अच्छी खबरएनसीआर

कोरोना की तीसरी लहर भाग 1 : खतरे से बचने के लिए कितने तैयार हम ?

21 मई से गौतम बुध नगर में सभी बाजार मॉल्स खुलने जा रहे हैं ऐसे में बीते कुछ हफ्तों से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को एक बार फिर से काम पर जाने की खुशी भी है और उत्साह अभी। लेकिन इस खुशी और उत्साह में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या गौतम बुध नगर प्रशासन की तैयारियां इस सब को लेकर पूरी हो चुकी हैं या फिर एक बार फिर से हम पहली लहर के बाद वाले लापरवाही और अव्यवस्था को ही निमंत्रण देने जा रहे हैं

वैज्ञानिकों और जानकारों के अनुसार तीसरी लहर के प्रकोप का असर अक्टूबर के महीने से आरंभ माना जा रहा है। लेकिन जिस तरीके से बीते दो दिनों में लोग लापरवाह हुए हैं उससे तमाम ऑफिस और बाजारों के खुलने के नाम पर एक बार फिर से कोरोना गाइडलाइंस के टूटने का खतरा माना जा रहा है उससे लग रहा है कि प्रशासन अपनी पुरानी लापरवाही और गलतियों से कुछ नहीं सीखा है और ना ही हमारी जनता खुराना की दूसरी लहर की भयावहता को याद आ रही है

ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या एक बार फिर से प्रशासन जनता को उनके हाल पर छोड़ने जा रहे हैं या सिर्फ चालान काटने के नाम पर जनता का उत्पीड़न शुरू होने जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार सवाल उठाते हुए कहते हैं कि दरअसल सरकारों और प्रशासन ने भारत में अभी तक लोगों को एजुकेट करना सीखा नहीं है यहां पुलिस सिर्फ डंडा चलाती हुई नजर आती है या फिर लोगों से वैध और अवैध तौर पर जुर्माना वसूलती हुई ।

प्रशासन की ओर से कोरोना की भयावहता को बदलने के लिए ना तो सामाजिक कार्यकर्ताओं का साथ लिया जाता है ना ही लोगों को प्रोत्साहन करने वाली योजनाओं पर बल दिया जाता है बल्कि कई बार तो प्रशासन और पुलिस के लोगों द्वारा ही कोरोना गाइडलाइंस के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही होती है । सत्ता पक्ष के नेताओं के कार्यक्रम अगर हो तो पुलिस और प्रशासन कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के मामलों को देखना ही बंद कर देता है। ऐसे में दोबारा बाजार और ऑफिस खुलने के बाद क्या फिर से नियमों का पालन कड़ाई से हो पाएगा यह अगले एक हफ्ते में पता चल जाएगा

एनसीआर खबर अपने सभी पाठकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी निवेदन कर रहा है की कोरोना की इस तीसरी लहर में संक्रमण को कम करने के कोशिश में हमारे साथ आए और गौतम बुध नगर समेत पूरे एनसीआर में अगर आपको कहीं भी कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन होते हुए दिखाई देता है तो उसकी वीडियो या फोटोग्राफ्स और जानकारी हमको जरूर व्हाट्सएप करें हम लगातार आपके दी हुई उन जानकारियों को प्रशासन और सरकार के सामने लाएंगे ताकि समस्याओं का समाधान सब के प्रयास से सब के साथ मिलकर निकाला जा सके

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button