सांसद, विधायक का चरण वंदन, सरकार को 2022 हराने की धमकी : लोगो ने पूछा बायर्स के नाम पर ये कैसी राजनीति नेफोवा ?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राजनीति में खुद को सबसे बड़ी बायर्स एसोसियेशन कहने वाली नेफ़ोवा और भाजपा के संगठन में एक बार फिर से राजनैतिक उठापटक शुरू हो गईं हैं।

दरअसल इसकी शुरुआत 26 मई को नेफ़ोवा के आए एक ट्वीट से हो हुई जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग कर लगभग धमकाने वाले अंदाज में लिखा कि 5 राज्य हारने के बाद यूपी में 2022 में भी हारने को तैयार हो जाओ । हमको नजरअंदाज ना करो

भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया में 2022 में भाजपा विधायकों को हराने की धमकी पर पलटवार करते हुए लिखा कि दिन रात भाजपा विधायकों के इर्द गिर्द मंडराने वाले अवसरवादियों कान खोल कर सुन लो। 2022 में सामने खड़े होकर देख लेना जमानत जब्त करवा देंगे। हमारे तीनों विधायक प्रचंड बहुमत से जीत कर आएंगे।

जिसके बाद ट्विटर पर भाजपा समर्थकों ने नेफावा को ही घेरे में के लिया । यूजर संदीप तिवारी हिंदू ने लिखा क्या होगा यह तो वक्त बताएगा और सुनो योगी फिर से आयेगा हर घर भगवा छाएगा, एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम

एक अन्य यूजर दुर्गेश कुमार तो पूछ बैठे कि क्या फिर इस समस्या को बनाने वालो को समर्थन नेफ़ोवा करता है

वही एक अर्हित राठी नामक एक यूजर तो नेफोवा को ही सलाह दे डाली की NEFOWA संस्था जिस मुद्दे के लिए बनाई गई थी उसे छोड़ कर सभी कुछ कर रही है। इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश ना करें।

ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राजनीति में नेफ़ोवा की भूमिका को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं लोगों का सवाल है बायर की समस्या उठाते उठाते नेफ़ोवा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राजनीति में दोहरा खेल खेल रही है एक तरफ भाजपा के तीनों विधायकों पंकज सिंह , तेजपाल नागर और धीरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर समाज सेवा का दिखावा चल रहा है और दूसरी तरफ तीनों भाजपा विधायकों के खिलाफ 2022 की मुहिम चलाई जा रही है । ऐसे में जनता पूछ रही है कि आखिर भाजपा विधायकों के साथ काम करके उन्ही को हराने की धमकी का ऑर क्या मतलब समझा जाए

कोविड के नायक : मुकेश चौहान