main newsएनसीआरगाजियाबाददिल्लीनोएडा

ताबीज बेचने वाले मुस्लिम तांत्रिक की पिटाई और धार्मिक आरोप का वीडियो वायरल कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर समेत 9 पर किया केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने वीडियो वायरल कर सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में 9 लोगों समेत ट्विटर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है नए कानून लागू होने के बाद यह पहली बार होगा जब ट्विटर पर इंडिया में किसी बात के लिए केस दर्ज किया गया है

जानकारी के अनुसार पुलिस की जांच में सामने आया कि इन लोगों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया गाजियाबाद पुलिस ने हर वायरल वीडियो पर अपना स्पष्टीकरण दिया एसीपी अमित पाठक के आदेश पर लोनी बॉर्डर थाने में टि्वटर इन कोऑपरेशन और टि्वटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मीडिया संस्थान द वायर अल्ट न्यूज़ के संस्थापक और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबेर, अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार राना अय्यूब, सलमान निजामी, सबा नक्वी समेत नौ लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है

पुलिस के अनुसार बुलंदशहर झाड़-फूंक ताबीज बनाने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति ने प्रवेश गुर्जर नामक व्यक्ति को उसके व्यापार में तरक्की के लिए ताबीज बना कर दिया था । इसके बाद आरोपियों के अनुसार प्रवेश गुर्जर को व्यापार में नुकसान हो गया और उसकी बीवी का गर्भपात हो गया इसी बात को लेकर प्रवेश गुर्जर और उसके साथियों जिसमे हिंदू और मुसलमान दोनों थे, ने 5 जून को लोनी पहुंचकर मुस्लिम तांत्रिक के साथ मारपीट की और उसकी दाढ़ी काट दी।

7 जून को ताबीज बनाने वाले तांत्रिक ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई कि उसके साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की है और उसकी दाढ़ी काट दी है । साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया जिसमें ताबीज बेचने वाला मुस्लिम तांत्रिक यह कहता हुआ पाया गया कि अज्ञात लोगों ने ना सिर्फ उसे उठा ले गए बल्कि मारा-पीटा और जय श्रीराम के नारे भी बुलवाया साथ ही उसकी दाढ़ी काट दी । जिसके बाद इस मामले तो लेकर सोशल मीडिया पर हिंदूवादी गुंडे और तमाम बाते लिखी जाने लगी । कट्टरपंथियों ने बिना सच जाने ही सोशल मीडिया पर नफरत फैलानी शुरू कर दी

साथ ही इस वीडियो को ट्विटर पर तमाम ब्लू टिक वाले तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोगों ने मुस्लिम अत्याचार बता कर फैलाना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दिया और कल इन सभी प्रमुख लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।

झाडफूंक मौलाना तांत्रिक पर पुलिस नही करती कोई कार्यवाही

हालांकि पुलिस ने अभी तक ताबीज बनाकर बेचने वाले तांत्रिक के खिलाफ अंधविश्वास अधिनियम में कोई मुकदमा दायर नहीं किया है । दिल्ली नोएडा गाजियाबाद में ऐसे तमाम तांत्रिक मौलाना काम कर रहे हैं जो इसी तरह के के झाड़ फूंक के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और 100% वशीकरण जादू प्यार में धोखा व्यापार में घाटा जैसी समस्याओं के लिए ताबीज बेचने का काम करते हैं । इनके तमाम पोस्टर विज्ञापन आप सड़कों पर और बस स्टैंड पर लगे देख सकते हैं लेकिन पुलिस इन पर कभी कोई एक्शन लेते भी नहीं दिखती है ऐसे में तमाम लोग इनके झांसे में आ जाते हैं और इन को लाखों रुपए इसी सब काम में दे देते हैं कई बार यह महिलाओं की इज्जत तक लूटने के आरोपी पाए जाते हैं ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button