नॉएडा में आज 6 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है I प्रशासन की मिली जानकारी के अनुसार आज 167 लोगो की टेस्ट रिपोर्ट आयी जिसमे 161 लोग नेगेटिव पाए गये है
आज मिले लोगो में नॉएडा सेक्टर 66 से 34 वर्षीय पुरुष , नॉएडा सेक्टर 76 से 30 वर्षीय महिला , 30 वर्षीय जेवर निवासी , नॉएडा सेक्टर 5 से 51 वर्षीय पुरुष बजुर्ग, सेक्टर ८ से 24 वर्षीय पुरुष , सेक्टर 12 से 22 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है
आज शारदा हॉस्पिटल से २ लोगो को डिस्चार्ज किया गया है आज की रिपोर्ट आने तक कुल 236 लोगो के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसमे 143 को डिस्चार्ज किया गया है कुल एक्टिव मरीज 90 हैं