ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी के मेंटीनेंस और सिक्योरिटी स्टाफ कितने सक्षम, पैरामाउंट सोसाइटी में गार्ड द्वारा फ्लैट में आग लगने पर अलार्म बंद ना कर पाने से उठे सवाल
ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में काम कर रहे सिक्योरिटी और मेंटेनेंस स्टाफ कितने सक्षम है इसका एक उदाहरण कल पैरामाउंट सोसायटी के फ्लैट में आग लगने पर पता चला जानकारी के मुताबिक पैरामाउंट सोसायटी के टावर आरके 2nd फ्लोर पर शेखर कुमार का परिवार रहता है उनके फ्लैट के बाहर एक कूलर रखा हुआ था इसके ऊपर रखे दीपक से उसमें आग लग गई हवा से आस पास रख के सम्मान में भी आग पकड़ ली जिसके बाद फायर स्प्रिंकलर चल गया लेकिन निवासियों के अनुसार सुरक्षा गार्ड अलार्म को ना बंद कर पाए और निवासियों ने ही उस अलार्म को बंद किया
निवासियों ने सुरक्षा गार्ड को इस तरह की जानकारी ना होने पर आश्चर्य जताया और सवाल किया कि अगर यह कुछ बड़ा हादसा हो तो सोसाइटी की सुरक्षा बस राम भरोसे ही है । सिक्योरिटी एक्सपर्ट के अनुसार ग्रेटर नोएडा और नोएडा में हाई राइज सोसाइटी के आने के बाद तमाम छोटी-छोटी सिक्योरिटी एजेंसी खुल गई हैं जिनमें सुरक्षा मानकों और सिक्योरिटी गार्ड के लिए बने मानकों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है । अर्ध प्रशिक्षित लोग गार्ड के नाम पर खड़े कर दिए जाते हैं। गार्ड को भी 8 घंटे की सैलरी पर साइन करा कर 12 घंटे तक काम कराया जाता है ऐसे में जिले में इन कंपनियों पर प्रशासन का कोई शिकंजा नहीं है