देश भर में तांडव वेब सीरीज पर उठे विवाद के बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि लगातार विरोध् और कानूनी कार्यवाही के बाद निर्माताओ ने सभी विवादित सीन हटा दिए है और माफ़ी भी मांगी है I हम यहां रूकेंगे नहीं, अपराधियों को सजा दिलवाने तक अभियान जारी रहेगा उन्होंने हिन्दू इको सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में इसे पहला कदम भी बताया है
Good Work Team @HinduEcosystem_
— Hindu Ecosystem (@HinduEcosystem_) January 19, 2021
आपको #BanTandavNow अभियान की सफलता की बहुत बधाई
निर्माताओं ने माफी भी मांगी और सीन भी हटाएं
हम यहां रूकेंगे नहीं, अपराधियों को सजा दिलवाने तक अभियान जारी रहेगा : @KapilMishra_IND pic.twitter.com/JYbrauxqOR
हालाँकि एनसीआर खबर को अभी तक निर्माताओ की और से सीन हटाने को लेकर कोई आफिशयल जानकारी कहीं पर भी शेयर होती नहीं दिखी है फिर भी कपिल मिश्रा के दावे के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है
आपको बता दें कि तांडव को लेकर देश भर में विरोध जारी है यूपी में लखनऊ में एफ आई आर दर्ज होने के बाद यूपी पुलिस मुंबई पहंच चुकी थी और सभी आरोपियों के खिआफ उनके घर जाकर नोटिस चिपका रही थी
सोशल मीडिया पर भी लगातार इसका विरोध बढता ही जा रहा है और निर्माता अली अब्बास जफ़र की माफ़ी के बाद भी सभी विवादित सीन हटाने की माग हो रही थी I ऐसे में कपिल मिश्र के बयान के बाद ये माना जा रहा है कि सभी सीन हटा दिए गये हैं I हालाँकि कपिल मिश्र ने कानूनी कार्यवाही करने के लिएय भी संकेत दिए है और यूपी सरकार द्वारा दर्ज किये केसेस पर आगे क्या होगा ये देखना बाकी रहेगा